ईरान से 44 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान आज पहुंचेगा जैसलमेर, राज्य सरकार ने कहा घबराने की नहीं है आवश्यकता

ईरान से 44 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान शुक्रवार दोपहर तक जैसलमेर पहुंचेगा। इन सभी भारतीय नागरिकों को कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हुई है। कोरोना वायरस से जुड़े मामलों में तय प्रोटोकॉल के अनुसार इन सभी को जैसलमेर में भारतीय सेना की तरफ से विकसित किए गए विशेष आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन रखा जाएगा। केन्द्र सरकार ने इस बारे में राज्य सरकार को यह जानकारी दी है। 



चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहिता कुमार ने बताया कि भारतीय नागरिकों को ईरान से लाकर जैसलमेर रखने को लेकर किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। इन सभी भारतीय नागरिकों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। सिर्फ एहतियात के तौर पर इन्हें 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा। कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों को इस तरह आइसोलेशन में रख उनकी निगरानी करने का प्रावधान है। इस बारे में जैसलमेर के जिला कलेक्टर को सूचित किया जा चुका है। 



उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने जैसलमेर व जोधपुर सहित कुछ शहरों में विदेश से लाए जाने वाले भारतीय नागरिकों को 14 दिन तक आइसोलेशन में रखने के लिए विशेष वार्ड विकसित किए है। आज से केन्द्र सरकार कोरोना प्रभावित ईरान से अपने नागरिकों को भारत लाने का अभियान शुरू करने जा रही है। ऐसे में इन सभी नागरिकों को आइसोलेशन वार्ड में रखने की विशेष तैयारी की गई है।